बिलासपुरशहर में आज आयोजित नमो युवा रन ने युवाओं के जोश और संकल्प का शानदार उदाहरण पेश किया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस विशेष मैराथन को केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने सीएमडी चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

युवाओं का उत्साह, नशामुक्त भारत का संकल्प

युवाओं ने उत्साह और ऊर्जा के साथ दौड़ में भाग लिया और “नशामुक्त भारत” का संकल्प लिया। दौड़ का मार्ग सीएमडी चौक से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा रोड, मानसरोवर चौक, लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय तथा गोंडपारा से होते हुए रिवर व्यू रोड तक रहा। रास्ते भर लोगों ने तालियां बजाकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

वीडियो पर प्रधानमंत्री के संदेश का प्रसारण 

रिवर व्यू रोड पर आयोजित समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष संदेश वीडियो के माध्यम से प्रसारित किया गया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और विकसित भारत 2047” के लक्ष्य में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

सकारात्मक बदलाव की ओर बढ़ रहे युवा- तोखन साहू

कार्यक्रम में तोखन साहू ने कहा कि युवा केवल दौड़ नहीं रहे, बल्कि एक नई सोच और सकारात्मक बदलाव की ओर बढ़ रहे हैं। नशा व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज को कमजोर करता है। इसे मिटाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। साथ ही, सभी से स्वस्थ और नशामुक्त भारत के लिए संकल्प लेने की अपील की।

विधायक, जनप्रतिनिधियों की रही भागीदारी 

मैराथन में विधायक धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, महापौर पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, हर्षिता पांडे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद रहे। नगर विधायक अमर अग्रवाल ने भी युवाओं को नशे से दूर रहने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया।

विजेता खिलाड़ियों का सम्मान, हेमराज और नीता चैंपियन 

समापन अवसर पर पुरुष वर्ग में हेमराज गुर्जर प्रथम, सतीश कुमार द्वितीय और जशपाल तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में नीता सलामे ने पहला, सीता कुमारी ने दूसरा और सरोज ने तीसरा स्थान हासिल किया।
विजेताओं को क्रमशः 25 हजार, 15 हजार और 10 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी गई। चौथे व पांचवें स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को 5-5 हजार रुपए तथा छठवें से दसवें स्थान पर रहने वालों को 2-2 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here