बिलासपुर। जीपीएम (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही) जिले के प्रथम स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले नए जिले में नवीन परिपाटी बनाते हुए जिला जीपीएम *पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार* के द्वारा जिले के सभी थानों,चौकी एवं कार्यालयों में कार्य प्रारंभ होने के पूर्व *प्रातः एवं सांयकाल* रोलकाल ( गणना ) के दौरान *राष्ट्रगान* अनिवार्य रूप से गाये जाने का आदेश दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक के आदेश के परिपालन में जिले के सभी थानों, चौकी एवं कार्यालयों में राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि राष्ट्र्गान गाने से दिन की अच्छी शुरुआत होगी। साथ ही वर्दीधारियों में गर्व की भावना का संचार होगा। और राष्ट्रभक्ति से अनुप्रेरित पुलिस जिले में बेहतर कार्यसंस्कृति की ओर अग्रसर होगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here