बिलासपुर। आईसीयू, मधुमेह और बच्चों के उपचार में ऐलोपैथिक चिकित्सा देखभाल के समानांतर होने वाली चिकित्सा में आहार एवं पोषण की भूमिका पर साक्ष्य आधारित दृष्टिकोण विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन नौ नवंबर को किया जा रहा है।

आयोजन सचिव वी. चम्पा मजूमदार ने बताया कि अपोलो अस्पताल बिलासपुर, ए. पी. आई व आई.ए.पी. के संयुक्त तत्वावधान में होटल कोर्टयार्ड मेरियेट में होने वाली इस कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय वक्ता डॉ. अनूप वर्मा होंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति डॉ. अरूण पल्टा होंगे तथा अध्यक्षता अपोलो अस्पताल बिलासपुर के सीईओ डॉ. सजल सेन करेंगे। कांफ्रेंस में नवी मुम्बई अपोलो की सीनियर डाइटिशियन वर्षा गोरे, रायपुर से डॉ. कल्पना दास, भिलाई से सीनियर डाइटीशियन बी.जी.पिल्लई, अम्बिकापुर से एसोसियेशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. लाखन सिंह, इंडियन एकाडमी ऑफ पेडियाट्रिक के अध्यक्ष डॉ.सुरेश कुमार दास, बिलासपुर से डॉ. मनोज राय, डॉ. इंदिरा मिश्रा, डॉ. अभिजीत रायजादा, डायटिशियन तंजील अंसारी के अलावा जबलपुर, नागपुर, भोपाल शहरों के प्रतिनिधियो के अलावा छत्तीसगढ़ से करीब 100 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here