जगदलपुर। गुमलवाड़ा गांव में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस ग्रामीण को पुलिस का मुखबिर बताया। नक्सलियों को शक था कि यह ग्रामीण पुलिस को नक्सलियों के बारे में जानकारी देता है। घटना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर अंदर स्थित गांव में हुई। नक्सलियों की इस घटना के बाद ग्रामीण डर गए। शनिवार को पुलिस गांव में पहुंची और अब छानबीन शुरू कर दी गई है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की एक स्मॉल एक्शन टीम ने इस घटना को अंजाम दिया है। नगरनार थाना क्षेत्र के गुमलवाड़ा गांव में हथियारों के साथ नक्सली आए। इन नक्सलियों ने गांव में ग्रामीण बुधराम नाग को खोजना शुरू किया। पूछताछ में कुछ ग्रामीणों को पीटा और धमकाया। घर पर जाकर बुधराम को भी पीटा गया। नक्सलियों ने बुधराम को घर से बाहर निकाला और कुछ दूर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। बस्तर एसपी दीपक झा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुखबिर के शक ग्रामीण को मारा है। जांच टीम इस बारे में और पूछताछ कर रही है।