कवर्धा। रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसे में बोड़ला के नायब तहसीलदार सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक नायब तहसीलदार सतीश कृशान ओडिशा से आये अपने दो दोस्तों के साथ चाय पीने चिल्फी घाटी गये थे। वे धवई पानी से बोड़ला की ओर शासकीय बोलेरो सीजी 02 जी 6666 से लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार ट्रक आरजे 11जीबी 2212 से बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना सुबह 7 बजे पगवाही ग्राम के पास की बताई जा रही है। दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि तीसरे की मौत अस्पताल ले जाने वक्त हुई। एक व्यक्ति घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here