बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में मकर संक्रांति के मौके पर कल गुरुवार को सुबह 11.30 बजे राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई का उद्घाटन होगा।
विश्वविद्यालय के गठन के बाद पहली बार कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता की पहल पर यहां एनसीसी की इकाई शुरू हो रही है। इकाई के गठन की प्रक्रिया जुलाई 2020 से चल रही थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के एनसीसी 7वीं बटालियन छत्तीसगढ़ के प्रभारी कर्नल रजनीश मेहता होंगे तथा अध्यक्षता कुलपति करेंगीं। कार्यक्रम के संयोजक शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. कुंवर सिंह होंगे।
विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि इकाई के गठन से छात्र एनसीसी के मूल मंत्र एकता व अनुशासन को आत्मसात कर सकेंगे और राष्ट्रीय प्रकल्प में सहभागी बन सकेंगे। इसका लाभ उन्हें अपने अकादमिक कैरियर में भी मिलेगा। विश्वविद्यालय के 40 विद्यार्थियों ने इसमें अभी पंजीयन कराया है जिन्हें सप्ताह में दो बार एनसीसी अधिकारी विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षित करेंगे।