नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात करीब 9:15 बजे राम मंदिर के पास खेड़नगर इलाके में हुई, जहां सिद्दीकी अपने बेटे ज़ीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर खड़े थे। हमले के बाद उन्हें गंभीर हालत में तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

बाइक सवारों ने की फायरिंग

पुलिस के अनुसार, तीन हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई, जिनमें से दो बाइक पर सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों ने दो से तीन गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली सिद्दीकी के सीने में लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के समय नजदीकी क्षेत्र में पटाखे फोड़े जा रहे थे, जिससे कुछ समय तक हमलावरों की पहचान मुश्किल हो गई थी। हमले के तुरंत बाद, पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया।

यूपी, हरियाणा के आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए हमलावरों में से एक उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा का निवासी है। दोनों से पूछताछ जारी है, जबकि तीसरा आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

मुंबई पुलिस आयुक्त ने बताया, “दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस हमले में एक आरोपी उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा से है। तीसरे हमलावर की तलाश की जा रही है और पुलिस की कई टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए काम कर रही हैं।”

कांग्रेस से एनसीपी में आए थे

बाबा सिद्दीकी, जिन्होंने पांच दशक तक कांग्रेस के साथ अपनी राजनीतिक यात्रा जारी रखी, ने इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी का दामन थामा था। उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल होने की घोषणा की थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “मैंने युवा उम्र में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी, और 48 साल तक इसका हिस्सा रहा। आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूँ।”

सिद्दीकी की राजनीति में लंबी यात्रा और उनकी कांग्रेस से नाता तोड़ने के बाद एनसीपी में शामिल होने को लेकर कई राजनीतिक हलकों में चर्चाएं थीं। उनकी हत्या के बाद अब इस मामले को लेकर कई राजनीतिक सवाल खड़े हो रहे हैं।

राजनीतिक साजिश या निजी दुश्मनी

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या सिद्दीकी की हत्या के पीछे कोई राजनीतिक साजिश है या फिर इसका संबंध किसी व्यक्तिगत दुश्मनी से है। फिलहाल, सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है और पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द ही कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

तेज हुई राजनीतिक हलचल

बाबा सिद्दीकी की हत्या ने मुंबई में सनसनी फैला दी है। राजनीतिक गलियारों में इस घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। एनसीपी नेताओं ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है और पुलिस से सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं, कांग्रेस के कुछ नेता भी सिद्दीकी की हत्या को एक गंभीर साजिश का हिस्सा बता रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं।

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here