बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी विधि एवं मानवाधिकार विभाग में प्रदेश महामंत्री (विधि) पद पर रायगढ़ के अधिवक्ता राजेन्द्र पांडेय की नियुक्ति की गई है। जगदलपुर के अधिवक्ता देवरत साहा को प्रदेश संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
विधि विभाग के दो जिला अध्यक्षों की नियुक्ति भी की गई है इनमें अवधेश कुमार झा जगदलपुर के लिए तथा कैलाश दानी रायगढ़ शहर शामिल हैं।
विभाग के प्रदेश महामंत्री मोहन लाल निषाद ने बताया कि उक्त नियुक्तियां प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे ने प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गिरीश देवांगन की अनुशंसा पर की है।