बिलासपुर। निर्माता जेठू साहू व निर्देशक सलीम खान और अभिनेता अनुज शर्मा की नई फिल्म ‘सॉरी आई लव यू जान’ का प्रमोशन रविवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में कलाकारों की उपस्थिति में किया गया।

फिल्म के निर्माता, निर्देशक के अलावा प्रमुख कलाकार इस मौके पर उपस्थित थे। इस अवसर पर किन्नरों के उत्थान के लिए काम करने वाले विजय अरोरा को निर्माता जेठू साहू ने सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ी सुपर स्टार अनुज शर्मा और अभिनेत्री एलशा घोष में कमाल का अभिनय किया गया है। इसका ट्रेलर यू ट्यूब पर काफी मशहूर हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर जी म्यूजिक कम्पनी ने जारी किया है। युवाओं के अलावा सभी वर्गों की रूचि को ध्यान में रखते हुए फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म का सबसे खूबसूरत पहलू यह है कि किन्नर पात्रों के जरिये उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया गया है। फिल्म में अनुज शर्मा, एलषा घोष और जेठू साहू के अलावा रवि साहू, संजू साहू, आशीष सेंदरे, रजनीश मांझी, सलीम बंशी, डॉ. अजय सहाय, दिव्या यादव, राजेश पंडया, नितेश लहरी, श्वेता शर्मा, राम यादव, संतोष यादव आदि प्रमुख कलाकार हैं।

फिल्म में संगीत अमित प्रधान व प्रमोद मानिकपुरी का है। गीत बेनी प्रसाद और अमित प्रधान के हैं। फिल्म 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सभी मल्टीप्लेक्स में एक साथ रिलीज होगी। फिल्म पारिवारिक है, इसे यू सर्टिफिकेट दिया गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here