बिलासपुर। नववर्ष के अवसर पर समावेशी सोच को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन ने दृष्टिबाधित नागरिकों के लिए उपयोगी पहल की है। कलेक्टर Sanjay Agarwal ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में ब्रेल कैलेंडर वर्ष 2026 का औपचारिक विमोचन किया।

ब्रेल लिपि में तैयार, सभी के लिए उपयोगी

यह विशेष कैलेंडर समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत ब्रेल प्रेस द्वारा ब्रेल लिपि में तैयार किया गया है। इसमें वर्ष 2026 के सभी शासकीय अवकाश और ऐच्छिक छुट्टियों का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। कैलेंडर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ब्रेल पाठकों के साथ-साथ कम दृष्टि वाले लोग भी इसे आसानी से पढ़ सकें।

विशेषज्ञों की टीम ने किया निर्माण

ब्रेल प्रेस के विशेषज्ञों द्वारा तैयार इस कैलेंडर में सटीकता और उपयोगिता का विशेष ध्यान रखा गया है। इसका उद्देश्य दृष्टिबाधित व्यक्तियों को समय-प्रबंधन और शासकीय जानकारी तक सहज पहुंच उपलब्ध कराना है।

कलेक्टर ने सराहा प्रयास, दी नववर्ष की शुभकामनाएं

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने ब्रेल कैलेंडर की सराहना करते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग और ब्रेल प्रेस का यह प्रयास सराहनीय है, जो समान अवसर और संवेदनशील प्रशासन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी उपस्थितजनों और नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।

ये अधिकारी व कर्मचारी रहे उपस्थित

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी, संयुक्त संचालक समाज कल्याण टी.पी. भावे, उप नियंत्रक बाबिता कमलेश, सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रशांत मोकसे सहित उत्तमराव मठांकर, दीक्षित पटेल, आर.पी. मंडल, पूर्णिमा पांडेय, संतोष देवांगन, रामशंकर शुक्ला, दुर्गेश धीवर, शालिनी त्रिपाठी, नीतू दीवान और वामसी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here