बिलासपुर। जिले के नये पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने आज सुबह 8.30 बजे अपना कार्यभार निवृतमान पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख से ग्रहण कर लिया। कार्यालय में शेख ने उनका स्वागत किया इसके पहले उनके सम्मान में जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। पदभार ग्रहण करने के बाद वे गृह मंत्री भूपेश बघेल द्वारा पुलिस अधीक्षकों की रायपुर में रखी गई बैठक के लिये रवाना हो गये।

पदभार ग्रहण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, अर्चना झा, रोहित बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

मालूम हो कि नई सरकार बनने के बाद बिलासपुर जिले सहित प्रदेश के कई पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया। मीणा सुकमा से स्थानांतरित होकर यहां पहुंचे हैं, जबकि शेख को सहायक पुलिस महानिरीक्षक नक्सल ऑपरेशन बनाया गया है।

मीणा बिलासपुर में एडिशनल एसपी के रूप में काम कर चुके हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here