बिलासपुर। छत्तीसगढ़  फार्मास्युटिकल्स मैनेजर्स  एसोसिएशन (सीजीपीएमए) बिलासपुर की वार्षिक आमसभा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश तिवारी, सचिव संतोष भारती, उपाध्यक्ष दीपक गुईन, सह सचिव बद्री साहू,कोषाध्यक्ष रमाशंकर साहु,कार्यकारिणी सम्मानीय सदस्य- नीरज जग्यासी,मोहम्मद शेख अकरम, राजकुमार तिवारी,अमित दिग्रस्कर,अजय वर्मा,उमेश साहू,विवेक तिवारी,हेमंत हरने,मनीष स्वर्णकार,आशीष मोहंती, महेंद्र साहू, राजेश चक्रवर्ती एवं अन्य फार्मास्यूटिकल मैनेजर्स  उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर आर डी पाठक एवं डॉक्टर बी.आर.होतचंदानी थे। उन्होंने जीवनशैली को सुचारू रूप से व्यवस्थित कर तनाव एवं दबाव भरे कार्यक्षेत्र में अपने जीवन को कैसे अच्छे स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता से जिया जाए इस पर अपना व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम में राज्य एवं जिला औषधि विक्रेता संघ के पदाधिकारी सुभाष अग्रवाल, कपिल हरीरामानी, हीरानंद जय सिंह एवं राघवेंद्र गुप्ता सम्मिलित हुए।

सभी ने दवा प्रबंधकों, फार्मास्यूटिकल मैनेजर्स के कार्य की सराहना की ।उन्होंने कहा कि समाज में हर जरूरतमंद व्यक्ति तक नई एवं आधुनिक दवाइयों को सही समय में पहुंचाने में इन लोगों का एक महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here