बिलासपुर। घर से भागे नाबालिग को अपने घर में शरण देने के मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ के लिये बुलाये जाने पर एक दंपती ने आत्महत्या कर ली।

तोरवा के दोमुहानी में अमन साहू (19 वर्ष) तथा श्रुति अंचल (18 वर्ष) ने 6 माह पहले ही विवाह किया था। दोनों की मां नहीं थी और पिता अलग रहते हैं। पिता रामभरोस ने अमन को फोन लगाया। बार-बार घंटी जाने के बावजूद फोन नहीं उठने पर उसने पड़ोसियों को पता लगाने कहा। पड़ोसियों ने दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से देखा तो दोनों पति पत्नी छत में रस्सी बांधकर फांसी पर लटके हुए थे।

जानकारी मिली है कि तोरवा थाने में पुलिस ने एक अपराध दर्ज किया है जिसमें आरोपी विरेन्द्र साहू को गिरफ्तार किया गया है। उस पर एक नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप है। पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली कि आरोपी नाबालिग लड़की को लेकर तीन दिन तक मृतक अमन साहू के घर पर रुका हुआ था। पुलिस ने मृतक के पिता रामभरोस को कहा था कि वह अपने बेटे और बहू को बयान देने के लिये थाना भेजे। रामभरोस ने अपने बेटे को इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद से दोनों घबराये हुए थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here