बिलासपुर: बिलासपुर में कोरोना संकट के बीच राहत की खबर सामने आई है। त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी दुकानों को खोलने और बंद करने की छुट दे दी है। जिला प्रशासन ने आज नया आदेश जारी करते हुए व्यवसायिक गतिविधियों के लिए तय समयावधि की पाबंदी खत्म कर दी।बता दें कि लॉकडाउन की पाबंदी हटने के बाद जिला प्रशासन ने सभी दुकानों को रात 8 बजे तक ही खुलने का आदेश जारी किया था। वहीं अब इस पर रोक हटा ली गई है।हालांकि ग्राहकों और दुकानदारों को कोरोना प्रोटाकॉल का पालन करना होगा। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 17 अक्टूबर से नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। इसके बाद दशहरा और फिर दिवाली का त्योहार है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here