बिलासपुर। बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट के उन्नयन और सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर गुरुवार को बिलासपुर जिला निषाद समाज ने हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के महा धरना स्थल पर एक दिवसीय भूख हड़ताल आयोजित की। इस आंदोलन की खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी इसमें भाग लिया।
निषाद समाज ने एयरपोर्ट को 4C श्रेणी में अपग्रेड करने के लिए 300 करोड़ रुपए के अनुदान और सेना के कब्जे वाली जमीन को राज्य सरकार को लौटाने की मांग की। समाज के नेताओं ने कहा कि बिलासपुर, जो उनकी आराध्य देवी बिलासा देवी के नाम पर बसा है, उसका एयरपोर्ट भी उन्हीं के नाम पर है, इसलिए यह सिर्फ एक हवाई अड्डा नहीं बल्कि निषाद समाज की भावनाओं से जुड़ा एक प्रतीक है।
एयरपोर्ट विकास में देरी पर नाराजगी
समाज के नेताओं ने बताया कि 1 मार्च 2021 को उद्घाटन के चार साल बाद भी एयरपोर्ट में कोई खास प्रगति नहीं हुई। आज भी बड़े विमान नहीं उतर सकते, नाइट लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है और न ही एक बड़ा टर्मिनल बना है। चार महानगरों तक सीधी हवाई सेवा की मांग भी अब तक पूरी नहीं हुई है। इसके अलावा, सेना के कब्जे वाली खाली और अनुपयोगी जमीन भी एयरपोर्ट प्रबंधन को नहीं सौंपी गई है, जिससे इसके विकास में रुकावटें बनी हुई हैं।
प्रधानमंत्री से विशेष मांग
सभा में निषाद समाज के प्रतिनिधियों परशुराम कैवर्त, हरप्रसाद कैवर्त, बी.एस. निषाद, ज्योति निषाद, राजकुमार निषाद सहित अन्य वक्ताओं ने आगामी प्रधानमंत्री दौरे को देखते हुए मांग की कि केंद्र सरकार 300 करोड़ रुपए के अनुदान की घोषणा करे ताकि बिलासपुर एयरपोर्ट को 4C श्रेणी में बदला जा सके। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया गया कि वे रक्षा मंत्रालय को निर्देश देकर सेना की कब्जे वाली बेकार पड़ी जमीन को एयरपोर्ट प्रबंधन को हस्तांतरित कराएं।
महिलाओं की भागीदारी रही विशेष
इस आंदोलन में महिलाओं की भी विशेष भागीदारी रही, जिनमें प्रतिमा निषाद, अनामिका निषाद, विमला निषाद, अरुणा कैवर्त सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं।
आंदोलन का शांतिपूर्ण समापन
शाम के समय समिति के वरिष्ठ सदस्य रवि बनर्जी, रणजीत सिंह खरोजा, शिव मुरलिया, राकेश शर्मा, महेश दुबे, अशोक भंडारी आदि ने आंदोलनकारियों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई।
इस आंदोलन में बद्री यादव, अनिल गुलहरे, समीर अहमद, मनोज श्रीवास, अभय नारायण राय, केशव गोरख, दीपक कश्यप, गोपाल दुबे, स्वर्ण शुक्ला, विजय वर्मा, प्रकाश बारानी, संतोष पीपलवा, पवन पांडे, साबिर अली, मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।