हैदराबाद। देश की सबसे बडी लौह अयस्क उत्पादक नवरत्न कंपनी एनएमडीसी का अक्टूबर 2020 के दौरान उत्पादन एवं बिक्री दोनों में  प्रदर्शन गत वर्ष की इसी अवधि के लगभग समान रहा।

लौह अयस्क का उत्पादन अक्टूबर 2020 में 2.43 मिलियन टन है जबकि अक्टूबर 2019 में उत्पादन 2.49 मिलियन टन था। लौह अयस्क की बिक्री अक्टूबर 2020 में 2.52 मिलियन टन है जबकि अक्टूबर 2019 में बिक्री 2.61 मिलियन टन थी।

अप्रैल 2020 से अक्टूबर 2020 की अवधि में लौह अयस्क का उत्पादन 14.66 एमटी है जबकि गत वर्ष की इसी अवधि में यह 15.95 एमटी था और बिक्री 15.43 एमटी है जो गत वर्ष की इसी अवधि में 17.14 एमटी थी।एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंधक सुमित देब ने एनएमडीसी के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि  कोविड की चुनौतियों एवं भारी मानसून के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन वास्तव में प्रशंसनीय है तथा यह इस्पात उद्योग की अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिए सही मार्ग पर है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here