बिलासपुरहाईकोर्ट अधिवक्ता और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुदीप श्रीवास्तव ने राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को राज्य के लिए संतोषजनक लेकिन बिलासपुर के लिए निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में विभिन्न क्षेत्रों के लिए राशि आवंटित की गई है, जो एक सकारात्मक कदम है, लेकिन राज्य के दूसरे प्रमुख शहर बिलासपुर के एयरपोर्ट के लिए एकमुश्त राशि की घोषणा न होना अन्यायपूर्ण है।

बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास को लेकर उपेक्षा

श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य में रायपुर के अलावा कोई बड़ा एयरपोर्ट नहीं है, जबकि बिलासपुर को इसकी सख्त जरूरत है। यहां एयरपोर्ट का विकास बहुत धीमी गति से हो रहा है, और उम्मीद थी कि इस बजट में इसके लिए विशेष पैकेज या बड़ी राशि की घोषणा की जाएगी, लेकिन वित्त मंत्री ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास की राशि में बढ़ोतरी हो

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का बजट भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास के मामलों में भी निराशाजनक है। आने वाले समय में प्रदेश में कम से कम 1 लाख एकड़ भूमि विभिन्न विकास और खनन परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित की जाएगी, लेकिन इन मामलों में मुआवजा और पुनर्वास की राशि पिछले 10-15 साल पुराने मानकों पर दी जा रही है

मुख्य समस्या यह है कि पिछले 6 साल से भूमि का मार्केट रेट अपडेट नहीं हुआ, जिससे किसानों और आदिवासियों को सही मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि मार्केट रेट के चार गुना मुआवजे का प्रावधान किया जाए और पुनर्वास एवं वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था की जाए, ताकि विस्थापितों के साथ न्याय हो सके।

श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर को बजट में और अधिक तवज्जो देने की जरूरत थी, लेकिन इस बार भी सरकार ने इसे नजरअंदाज कर दिया, जिससे शहर के विकास कार्यों पर असर पड़ सकता है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here