रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब आगे लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही बाजारों में दुकानों को भी फुल टाइम खोले जाने पर विचार चल रहा है. यह फैसला कलेक्ट्रेट के रेडक्रॉस भवन में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर जनप्रतिनिधियों और अफसरों के सुझाव आएं हैं. उन पर विचार विमर्श कर लॉकडाउन के विषय में नई गाइडलाइन तैयार कर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.

मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों के कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. अस्पतालों में बेड भी बढ़ाए जा रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर हॉस्पिटल और धर्मशाला को भी लेने की तैयारी की जा रही है. कोरोना के रोकथाम में एनजीओ और एनसीसी, समाज सेवकों की मदद ली जा रही है. कृषि मंत्री ने आश्वस्त किया है कि कोरोना रोकथाम के लिए फंड की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. इस बैठक में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, महापौर एजाज ढेबर, कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा सहित सभी जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अफसर मौजूद रहे.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here