बिलासपुर, 3 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा सप्ताह अभियान का आयोजन 07 जुलाई तक विभिन्न विकासखण्डों के सेवा सहकारी समितियों में सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक प्रतिदिन किया जा रहा है। शिविर में कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, गोधन न्याय योजना, बीज, खाद एवं वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट विक्रय, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, कृषि विभाग द्वारा संचालित अन्य सामयिक विषयों पर जानकारी दी जाएगी। उद्यानिकी विभाग द्वारा फसल बीमा योजना एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना पर कृषकों से समसामयिक सलाह पर परिचर्चा की जाएगी। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा किसान के्रडिट कार्ड व बीज, खाद एवं वर्मी कम्पोस्ट वितरण से संबंधित समस्त कार्य किए जाएंगे। राजस्व विभाग को पटवारी द्वारा अभिलेखों का सत्यापन एव ंबी-1 खसरा, नक्शा, उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। बीज निगम द्वारा कृषि यंत्रों का प्रदर्शन एवं चेम्पस का आवेदन प्राप्त कर इन्द्राज करेंगे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत आयोजित शिविर के लिए विकासखण्ड बिल्हा के बिल्हा, सेवार, हिर्री, पौसरी, बिटकुली, कड़ार, सरकंडा, नगोई, तिफरा, बोदरी, मोपका, महमंद, हरदीकला, सरवानी शिविर के लिए अनिल वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार गुमा, बोरसरा, बरतोरी, मोहतरा, पासीद, मुरूकूटा, दगौरी, सारधा शिविर के लिए अजय सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड बिल्हा के अन्य शिविर पौसरा, सेमरताल, लखराम, बिरकोना, सेन्दरी शिविर के लिए श्री एस.एल.भट्ठ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उच्चभट्ठी, सेलर, टेकर, सलखा, करमा, बेलतरा एवं उर्तुम शिविर के लिए श्री यू.एस.चंदेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड मस्तूरी के भरारी, धुआंकारी, मल्हार, जैतपुरी, किरारी, वेदपरसदा, टिकारी, मस्तूरी, गतौरा, दर्रीघाट, जयराम नगर, एरमसाही, लोहर्सी, गोडाडीह, मानिकचैरी, ओखर, विद्याडीह, चिल्हाटी, सोन, कुकदीकला, जोंधरा, बहतरा, भट्ठचैरा, नरगोड़ा, पोड़ी, देवरी सीपत, कौड़िया, सीपत, जांजी, धनियां, सोंठी, कुकदा एवं निरतू के लिए शिविर के लिए संबंधित क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकाखण्ड तखतपुर के जूनापारा, पाली, तखतपुर, पुरैना, ढनढन, बेलपान, पोड़ी, बीजा, विजयपुर, देवतरा, सिंघनपुरी शिविर के लिए श्री एल.एल. कुर्रे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार गिरधौना, पंचबहरा, सकर्रा, कुरैली, खरकेना के लिए श्री ए.के. सतपाल एवं खम्हरिया, देवरी, मोछ, जरौंधा, कुंआ, लाखासार के लिए श्री ए.के. सिन्हा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। गनियारी, सकरी, घुरू, भरारी, नेवरा, घुटकु शिविर के लिए श्री पी.के. अनंत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड कोटा के रतनपुर, रानीगांव, कर्रा, चपोरा, नवागांव शिविर के लिए श्री आर.ए. साहू एवं करगीखुर्द, धूमा, नंगचुई, पिपरतराई, करगीकला, मिट्टूनवांगांव शिविर के लिए श्री पी.सी. जांगड़े को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार केंदा, बेलगहना शिविर के लिए श्री एस.के. टोन्डे और कोटा शिविर के लिए श्री एम.एम. तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here