बिलासपुर। नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव एवं कलमना के बीच तीसरी रेल लाइन में विद्युतीकरण एवं भंडारा रोड स्टेशन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य 6 से 12 जनवरी 2022 तक किया जाएगा। इसके चलते  कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा और कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है ।

       7 से 11 जनवरी तक रद्द हो रही ट्रेनें-

  • 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल।
  • 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू स्पेशल।
  • 08744 ईतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल।
  • 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन ।
  • 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी।
  • 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी।
  • 18240 इतवारी-गेवरा रोड एक्सप्रेस।

इसके अलावा 6 से 10 जनवरी, 2022 तक 18239 गेवरा रोड–इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 8 जनवरी को 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस को नागपुर एवं भंडारा रोड रेलवे स्टेशनों  के बीच 35 मिनट नियत्रित की जाएगी ।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here