बिलासपुर. लाठीकांड मामले में दंडाधिकारी जांच के लिए 21 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इसमें 16 जुलाई को कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, विजय आहूजा, विष्णु यादव, 23 जुलाई को गोपाल दुबे, भरत जुरयानी, दिनेश सीरिया, 30 जुलाई को कप्तान खान, मुकेश साहू, सीमा सोनी, 6 अगस्त को राकेश सोनकर, स्वाती रजक, एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर, 20 अगस्त को एडिशनल एसपी अर्चना झा, एसएस पैकरा, 27 अगस्त को प्रवीण राजपूत, अंजू चेलक, जगदीश मिश्रा, 3 सितंबर को आर. मार्तण्डदेव उपाध्याय, हरनारायण पाठक और संतोष जैन को अतिरिक्त कलेक्टर के कोर्ट में आने कहा गया है। बता दें कि लॉकडाउन के पहले भी इन सभी को नोटिस जारी किया गया था लेकिन संक्रमण बढ़ने की वजह कोर्ट बंद रहा और सुनवाई अटक गई। बता दें कि दो दिन पहले समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित कर बताया था कि लाठीकांड मामला सबसे ज्यादा समय तक चलने वाली दंडाधिकारी जांच है। तीन माह बाद इसे तीन साल पूरे हो जाएंगे।