बिलासपुररेल यात्री अब प्लेटफॉर्म पर भूख लगने पर इधर-उधर भटकने या लंबी लाइन में लगने की चिंता छोड़ सकते हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर यात्रियों के लिए एक स्मार्ट स्नैक्स वेंडिंग मशीन लगाई है, जहां से लोग आसानी से कोल्ड ड्रिंक, चिप्स, बिस्किट और अन्य पैक्ड स्नैक्स खुद खरीद सकते हैं।

इस मशीन से खरीदारी करना न सिर्फ बेहद आसान है, बल्कि इसमें यूपीआई, क्यूआर कोड या कार्ड से डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी दी गई है। बिना किसी काउंटर पर जाए, यात्री टच स्क्रीन पर आइटम चुनें, पेमेंट करें और कुछ सेकंड में स्नैक्स उनके हाथ में।

24 घंटे सेवा में तैयार
यह मशीन 24×7 चालू रहती है, यानी चाहे रात का सफर हो या दिन की तेज गर्मी, जरूरत पड़ने पर यात्रियों को तुरंत सुविधा मिल सकती है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  1. मशीन के पास जाएं (प्लेटफॉर्म पर आसानी से नजर आ जाती है)।
  2. स्क्रीन पर अपनी पसंद की चीज़ चुनें — जैसे कोक, पेप्सी, बिस्किट, कुरकुरे आदि।
  3. यूपीआई, क्यूआर या कार्ड से पेमेंट करें।
  4. कुछ ही सेकंड में आपका सामान मशीन से बाहर आ जाएगा।
  5. खाने के बाद कचरा नजदीकी डस्टबिन में डालना न भूलें।

यात्रियों की राय
यात्रियों ने इस सुविधा की खूब तारीफ की है। एक यात्री ने कहा, अब ट्रेन छूटने की चिंता किए बिना ठंडी कोक मिल जाती है, और लाइन में भी नहीं लगना पड़ता — इससे बढ़िया क्या होगा!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here