छात्र शक्ति भी आंदोलन में साथ आई-युवाओं को एयरपोर्ट बनने से रोजगार की आस
बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन जारी है। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा हाईकोर्ट से धरना स्थल आंदोलन में भाग लेने आने वाले थे परन्तु तिफरा ओवर ब्रिज पर भारी जाम होने के कारण उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया। मोबाईल के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया और कहा कि वे दिल्ली आने पर समिति के प्रतिनिधि मण्डल को सभी संबंधित व्यक्तियों से मिलाने खुद ले चलेंगे।
अब तक एयरपोर्ट आंदोलन ने विभिन्न व्यवसायिक एवं सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी हो रही थी अब छात्र भी इसके समर्थन में आ रहे हैं। एस.बी.आर. कॉलेज के छात्र संघ चुनावों को कई बार जीतने का कीर्तिमान बनाने वाले विश्वास पैनल ने धरना आंदोलन में भाग लिया। पैनल के संरक्षक शैलेन्द्र यादव ने कहा कि बिलासपुर का विकास एयरपोर्ट के बिना अधूरा है और पर्याप्त पूंजी निवेश नहीं होने के कारण युवाओं को नये रोजगार नहीं मिल पा रहे है। एयरपोर्ट बनने से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा और इसलिये ही छात्र जगत ने स्वयं होकर आंदोलन में साथ देने का निश्चय किया है।
विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष नितेश साहू ने कहा कि आजकल कई इन्टरव्यू महानगरों में होते है और वहां अंतिम समय पर सूचना के साथ पहुंचने के लिये हवाई सुविधा ही एक मात्र सहारा है। नेहरू युवा केन्द्र से जुडे परमेश्वर कौशिक ने बताया कि वे विगत कई वर्षों से बिलासपुर एयरपोर्ट के लिये पत्राचार कर रहे है और इस आंदोलन के साथ लक्ष्य प्राप्ति तक रहेंगे।
गुरूघासीदास विष्वविद्यालय के प्रथम छात्र संघ अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर ने विश्वविद्यालय के लिए आंदोनल की याद दिलाते हुये अंतिम लक्ष्य तक लडाई जारी रखने की बात कही। पूर्व छात्र नेता रामशरण यादव और राकेश शर्मा ने बिलासपुर की लगातार हो रही उपेक्षा पर खेद जताया।
धरने में विश्वास पैनल की ओर से अनिल सूर्या, उमाशंकर तावडकर, सुरज सूर्यवंशी, लक्की चेलकर, राहुल यादव, विकास यादव, उमेर खान, चिंकू गंधर्व, हरीश यादव, अक्षय चतुर्वेदी, मनीष बारिक, उदयन शर्मा, शुभम खेरस, आदि भी शामिल हुए ।