बिलासपु। बिलासपुर में कोरोना की एकमात्र पॉजिटिव पाई गई कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुकी हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। अब बिलासपुर में कोरोना संक्रमित किसी मरीज का रिकॉर्ड नहीं है। हालांकि उनके सम्पर्क में आने वाले लोग अभी क्वारांटाइन पर बने रहेंगे।


रामा लाइफ सिटी की एक 65 वर्षीय महिला का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया था। वह कुछ समय पहले संयुक्त अरब अमीरात से घूमकर लौटी थीं। आने के बाद उनका सिम्स चिकित्सालय में चेकअप किया गया था और ब्लड सैंपल परीक्षण के लिए एम्स रायपुर भेजा गया था। तीसरी बार आज आई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के लक्षण महिला से समाप्त हो चुके हैं। महिला को इस दौरान अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी देने कहा।

महिला के पॉजिटिव रिपोर्ट के कारण उनके ड्राइवर और घरेलू नौकर को तथा तीन रिश्तेदारों के परिवार को उनके घरों में क्वारांटाइन करके रखा गया था। एहतियातन अभी उन्हें सेल्फ क्वारांटाइन पर रखा जायेगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरीज के स्वस्थ होने की जानकारी भी ट्विटर पर साझा की।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here