रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने निवास से अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि अब बेटियों की पढ़ाई बीच में नहीं रुकेगी। सरकारी स्कूलों से 10वीं और 12वीं पास करने वाली बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए हर साल 30 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बेटियां पढ़ती हैं तो पूरा समाज तरक्की करता है। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूत करेगी और गरीब परिवारों की बेटियों को बिना आर्थिक चिंता के आगे पढ़ने का मौका देगी।
उन्होंने बताया कि छात्राएं देश के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्था में पढ़ाई करें, उन्हें यह मदद मिलेगी। इससे उच्च शिक्षा में बेटियों का दाखिला बढ़ेगा और वे अपने सपनों को पूरा कर सकेंगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
- योजना सिर्फ छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों से 10वीं और 12वीं पास करने वाली नियमित छात्राओं के लिए है।
- 2025-26 सत्र में स्नातक या डिप्लोमा के पहले वर्ष में दाखिला लेने वाली छात्राएं पात्र होंगी।
- आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होगा, कोई शुल्क नहीं लगेगा। इसके लिए वेबसाइट https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azim-premji-scholarship/ और क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
आवेदन की तिथि
पहला चरण: 10 से 30 सितंबर 2025
दूसरा चरण: 10 से 31 जनवरी 2026
योजना की पूरी जिम्मेदारी अजीम प्रेमजी फाउंडेशन संभालेगी। किसी तरह की शिकायत या धोखाधड़ी की जानकारी ई-मेल scholarship@azimpremjifoundation.org पर भेजी जा सकती है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, उच्च शिक्षा सचिव डॉ. एस. भारतीदासन समेत कई अधिकारी और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के स्टेट हेड सुनील शाह मौजूद रहे।