बिलासपुर. कोरोना संक्रमण की लहर धीमी होते ही रेलवे ने यात्री ट्रेनों के संचालन में विस्तार करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में हटिया लोकमान्य तिलक हटिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को अब हफ्ते में दो बार चलाई जाएगी। हटिया से ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को चलेगी और एलटीटी से प्रत्येक रविवार और सोमवार को रवाना होगी। यह सुविधा 19 जून से शुरू की जा रही है।
रेलवे की ओर से हावड़ा साईं नगर शिर्डी के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी गई है। यह ट्रेन हावड़ा से 17 एवं 24 जून को तथा शिर्डी से 19 व 26 जून को रवाना होगी। रेलवे ने कोरबा कोच्चि वैली साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में बदलाव भी किया है। तिरुनेलवेली बिलासपुर के बीच चलने वाली सुपर फास्ट साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार भी किया गया है। तिरुनेलवेली से या ट्रेन रविवार 4 जुलाई से 7 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी बिलासपुर से तिरुनेलवेली के लिए प्रत्येक मंगलवार को यह ट्रेन 6 जुलाई से 9 नवंबर तक चलेगी।
हापा बिलासपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 10 मई निरस्त किया गया था। अब यह ट्रेन फिर से स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी। प्रत्येक शनिवार को हापा से ट्रेन 26 जून से रवाना होगी और बिलासपुर से प्रत्येक सोमवार को 28 जून से रवाना होगी यह ट्रेन आगामी आदेश तक चलेगी।