बिलासपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम से एनएसयूआई ने मांग की है कि प्रदेश के स्कूलों में राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार’ का अभ्यास छात्र-छात्राओं को कराया जाये। रायपुर निवास पर डॉ. टेकाम से एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सुशांक मिश्रा के नेतृत्व में बेलतरा व बिलासपुर के दर्जनों छात्रों ने इस आशय का ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं ने कहा कि देश के अनेक राज्यों में राष्ट्रगीत के बाद राज्य गीत का अभ्यास प्रतिदिन स्कूली बच्चों को कराया जाता है। यह छत्तीसगढ़ में भी लागू किया जाये। डॉ. टेकाम को ज्ञापन सौंपने के दौरान रायपुर जिला अध्यक्ष अमित शर्मा के अलावा टीकम सिंह, दुर्गेश कुमार, अवि श्रीवास्तव, सिद्धार्थ पांडेय, यश पाठक, हरिओम तिवारी आदि शामिल थे।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here