बिलासपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने आज दोपहर गोलबाजार चौक से सिम्स चौराहे तक विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मोदी के पुतले की शवयात्रा निकाली और उसे राघवेन्द्र राव सभा भवन के सामने फूंक दिया।

एनएसयूआई नेताओं ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली में नकाबपोशों ने घुसकर छात्रों पर हमला किया है। उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा शामिल थे। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव जावेद मेमन और वसीम खान के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया।

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here