बिलासपुर। कोरोना बीमारी के रोकथाम में अपना सहभागिता निभाते हुए एनटीपीसी सीपत द्वारा 5 लाख रुपये की सहयोग राशि नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर पंकज डाहिरे को दी गई।
इस मद का खर्च बिलासपुर में कोरोना बीमारी की रोकथाम के लिए बनाये गये पृथकवास केन्द्र में रहवासियों का चिकित्सा सेवा के लिए किया जाएगा। एनटीपीसी द्वारा श्रमिकों को स्वास्थ्य जांच शिविर से अपने घर तक पहुंचाने के लिए बस सेवा भी प्रदान की गई है। इससे पहले बिलासपुर जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन को एनटीपीसी द्वारा 25 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया गया था। इसके अतिरिक्त प्रवासी श्रमिकों को राशन प्रदान करने के लिए जनपद पंचायत मस्तूरी को 7.3 लाख रुपया प्रदान किया गया है। ग्रामों को सैनिटाईज करने एवं मास्क खरीद ने के लिए भी 2 लाख रुपया प्रदान किया गया था। एनटीपीसी सीपत की महिलाओं की सामाजिक संस्था संगवारी महिला समिति द्वारा भी जिला रेडक्रास सोसायटी को 50 हजार रुपये की सहायता दी गई है। इस सबके अलावा एनटीपीसी द्वारा आसपास के गांवों के गरीब वर्ग के लोगों को हाथ धोने हेतु पंचायत के माध्यम से साबुन सैनिटाईजर एवं मास्क का वितरण किया गया है। आर्थिक अनुदान के अतिरिक्त लोगों में कोविड-19 से बचाव के प्रति जागरुक करने के लिए गांवों में बैनर लगाये गये हैं।