बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया और मुख्य महाप्रबंधक पद्मकुमार राजशेखरन के मुख्य आतिथ्य में ‘जैव विविधता के संरक्षण’ का शपथ ग्रहण किया गया और निदेशक प्रचालन के संदेश का पठन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) तथा महाप्रबंधक (प्रचालन) जेएएस मूर्ति सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
इस के अतिरिक्त कर्मचारियो तथा उनके परिजनों में पर्यावरण संरक्षण पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता और कोरोना बीमारी के प्रति जागरूकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता रखी गई।
पर्यावरण संरक्षण के लिए एनटीपीसी द्वारा वृहद पौधा रोपण पर जोर दिया जा रहा है साथ ही पर्यावरण अनुकूल चीजों के इस्तेमाल को बढावा दिया जा रहा है। ऊर्जा संरक्षण के लिए एलईडी लाइट एवं अक्षय ऊर्जा संचालित सामग्रियों का व्यापक व्यवहार किया जा रहा है।