बिलासपुर। नैगम सामाजिक दायित्व विभाग एवं संगवारी महिला समिति की संयुक्त प्रयास से ग्राम नवाडीह एवं सीपत के तीन स्कूलों  के विद्यार्थियों को 381 स्कूल बैग एवं 381 छाता संगवारी महिला समिति के अध्यक्षा कमला पद्मकुमार एवं अन्य सदस्यों द्वारा वितरित किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पद्मकुमार ने पढाई में मन लगाने की सलाह दी एवं बरसात में अपना स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए आग्रह किया। बरसात में विभिन्न रोग जैसे बुखार, डाइरिया जैसी बीमारी फैलती है उससे बचने के लिए सभी से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बीमारी के कारण स्वास्थ्य हानि होती है जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है। इस अवसर नैगम सामाजिक दायित्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here