एनटीपीसी सीपत ने नैनो कांक्रीट तकनीक पर राख उपयोग करने वालों के साथ रखी कार्यशाला

बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत के पर्यावरण प्रबंधन विभाग की ओर से राख उपयोग करने वालों की बैठक एवं कार्यशाला शुक्रवार को होटल आनंदा इपीरियल में रखी गई। इसका उद्घाटन एनटीपीसी सीपत के समूह महाप्रबंधक पद्मकुमार राजशेखरन ने किया।

इस मौके पर पद्मकुमार ने विकास के लिए बिजली को महत्वपूर्ण बताते हुए राख के विभिन्न उपयोग एवं एक नई संपदा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निदेशक, ठोस अपशिष्ठ अनुसंधन एवं पर्यावरण संरक्षण ने नेनो कांक्रिट तकनीक पर एन कालिदास ने अपनी महत्वपूर्ण खोज पर व्याख्यान दिया। उन्होने फॉल-जी ब्रिक्स, कडान्जा ब्रिक्स आदि के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर महाप्रबंधक, पर्यावरण, पश्चिम-दो सुरेश वेंकटेश, महाप्रबंधक, अनुरक्षण जे एस एस मूर्ति, महाप्रबंधक, तकनीक सेवाएं वी गणेश,, विभागाध्यक्ष, सिविल, इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर के सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. एम एल अग्रवाल,, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना एवं ग्रामीण सडक प्रबंधन इकाई के पदाधिकारी, राखड इट निमाणकर्ता एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here