समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

बिलासपुर। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक जनता के देखने सुनने के लिए जिला प्रशासन द्वारा इंतजाम किया जा रहा है। जिला स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में होगा।
जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण ने उक्त संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा में भारत सरकार और राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और जिन नागरिकों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें योजना के पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। जिले में 14 दिसम्बर से यह यात्रा शुरू होगी।
कलेक्टर ने यात्रा के लिए रूटचार्ट तैयार करने और प्रचार-प्रसार करने कहा। यात्रा के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 8 वाहनों एवं शहरी इलाकों में 4 वैन द्वारा सरकारी योजनाएं लोगों के दरवाजे तक पहुंचाई जाएगी। शहरी क्षेत्र के लिए मुंगेली नाका ग्राउन्ड में 14 तारीख से दो कैंप लगेंगे। सुबह 8 से 12 बजे तक एक कैम्प और दोपहर 01 बजे से 05 बजे तक दूसरा कैम्प आयोजित होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों, वैन प्रभारियों एवं पोर्टल में एन्ट्री करने वाले तकनीकी अमले को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कलेक्टर ने ध्वनि प्रदूषण और नर्सिंग होम से संबंधित शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। उन्होंने लोगों से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इस पर भी तुरंत कार्रवाई करने कहा। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करने कहा। उन्होंने धान के उठाव की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को एयरपोर्ट का निरीक्षण कर सभी अधूरे काम जल्द पूरा करने कहा। इसके अलावा कलेक्टर ने टीएल के लंबित मामलों को प्राथमिकता के साथ निराकृत करने कहा। बैठक में नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल, एडीएम आरए कुरूवंशी, शिवकुमार बनर्जी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here