बिलासपुर। नगर निगम के नव-निर्वाचित महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरूद्दीन 10 जनवरी को दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में शपथ लेंगे।

इसके लिए पुलिस ग्राउंड में जोरदार तैयारी की गई है। समारोह में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरूण साव, नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले विधायक शैलेष पांडेय, रश्मि सिंह, डॉ.कृष्ण मूर्ति बांधी व रजनीश सिंह भी आमंत्रित किये गए हैं। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव तथा पूर्व महापौर किशोर राय भी सम्मिलित होंगे। पुलिस ग्राउंड में समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये विभिन्न वार्डों के मतदाता अपने पार्षदों के साथ सभा स्थल पर रैलियां लेकर पहुंचेंगे।

पहले शपथ ग्रहण समारोह दोपहर तीन बजे आयोजित किया गया था पर शाम को संशोधित कार्यक्रम पहुंचा जिसके बाद शपथ ग्रहण का समय दोपहर दो बजे निर्धारित किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिवंगत कांग्रेस नेता शेख गफ्फार के घर जायेंगे। वे शोक के एक कार्यक्रम में बोदरी स्थित जजेस कॉलोनी भी जायेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.10 बजे तक यहां रहेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here