बिलासपुर। बीते आठ माह से 19 वर्ष की एक युवती को अश्लील, धमकी और गाली-गलौच का मैसेज भेजने के आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

पीड़ित युवती ने 20 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति मोबाइल नंबर 626128752 तथा 9826130177 से वाट्सअप पर मैसेज भेजकर उसे प्रताड़ित कर रहा है। पुलिस ने धारा 507, 509 ख आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। साइबर सेल से पता चला कि आरोपी हितेश कश्यप (23 वर्ष) अपने फोन से यह मैसेज भेजता है। आरोपी वर्तमान में कुदुदंड में रहता है वह गिधौरी रतनपुर का निवासी है। पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उससे तीन मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here