बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने एक युवती के मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी बाबूराम उर्फ बबलू विश्नोई (21 वर्ष) मूल रूप से धोलासाल, ढाणी जोधपुर राजस्थान का निवासी है। इस समय वह कृष्णा शर्मा के मकान में राजकिशोरनगर में रहता है। पीड़ित युवती (30 वर्ष) सरकंडा थाना इलाके की है, जिसने 23 जुलाई को मोबाइल नंबर 8302790659 से अश्लील मैसेज मिलने की शिकायत की थी।
सरकंडा पुलिस ने आरोपी से जे6 मोबाइल फोन भी जब्त किया है। सरकंडा थाना प्रभारी शनिप रात्रे व उनकी टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया।