संयुक्त सचिव डॉ. मनस्वी ने संकल्प यात्रा का लिया जायजा

बिलासपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए बिलासपुर जिले के प्रभारी डॉ. मनस्वी कुमार ने मस्तूरी ब्लॉक के वेद परसदा में आयोजित शिविर का जायजा लिया साथ ही बैठक लेकर अब तक की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने हितग्राहियों को योजनाओं का वास्तविक लाभ दिलाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। बैठक में उन्होंने बैंकों के कमजोर प्रदर्शन पर गहरी नाराजगी जताई। इसके पहले कलेक्टर अवनीश शरण भी बैंकों के रवैये पर आपत्ति जता चुके हैं।  उन्होंने आगे के शिविरों के लिए बैंक प्रबंधन को अपने कार्य में सुधार लाने कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग एक साथ मिलकर योजनाओं का क्रियान्वयन करें और सभी किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं। उन्होंने महिलाओं से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने कहा। बच्चों में कुपोषण की दर में कमी लाने के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल करने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक डॉ जगदीश सोनकर, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल, एडीएम शिव कुमार बनर्जी, सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

डॉ. कुमार ने वेद परसदा में लगे स्टॉल का अवलोकन कर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों व नोडल अधिकारी से चर्चा की। संयुक्त सचिव डॉ कुमार ने हितग्राहियों से रूबरू होकर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने शिविर में मौजूद लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई। लाभान्वित हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए योजनाओं से मिले फायदे की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि शिविरों में उज्ज्वला योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को फॉर्म भरवाए जा रहे हैं एवं उसका लाभ दिलाया जा रहा है। इसी तरह आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड भी शिविर के दौरान ही बनाएं जा रहे हैं।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here