बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 5 मई से शुरू होने वाली बैचलर आफ डेंटल सर्जरी की ऑफलाइन परीक्षा पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने 4 दिन पहले एमडीएस परीक्षा पर भी रोक लगाई थी।
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और प्रदेश के अधिकांश जिलों में लागू लॉक डाउन का हवाला देते हुए बीडीएस के कुछ छात्रों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि एक कमरे में बैठकर ऑफलाइन परीक्षा देने से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ सकता है। जस्टिस पी सैम कोसी की एकल पीठ ने याचिका स्वीकार करते हुए आयुष विश्वविद्यालय के आदेश पर रोक लगा दी है और संबंधितों से जवाब मांगा है।