बिलासपुर। तखतपुर पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कर्मचारियों के साथ मारपीट के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। घटना 22 जुलाई  को तखतपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में दोपहर लगभग 12:00 बजे की है। शाखा प्रबंधक अंकित भूषण लाल ने शिकायत दर्ज कराई कि तीन आरोपियों ने बैंक के क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश जायसवाल पर हमला किया और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की।
आरोपी लाभम टोंडे, विकास भारद्वाज, और बेनिस भारद्वाज, सभी नशे की हालत में थे। उन्होंने हार्वेस्टर के लिए लोन लिया था। लोन नहीं पटाने पर उन्हें बैंक ने नोटिस जारी की थी। इसकी वे जानकारी मांगने लगे। जानकारी दिए जाने से पहले ही, उन्होंने प्रेम प्रकाश जायसवाल के साथ गाली-गलौज की और धमकी दी कि वे उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाएंगे। इसके बाद, तीनों ने प्रेम प्रकाश जायसवाल पर हमला कर दिया।
शिकायत के आधार पर, तखतपुर पुलिस ने  धारा 132, 121(1), 221, 296, 351(2), 3(5) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया। पुलिस के दिशा-निर्देशों के अनुसार, थाना तखतपुर की पेट्रोलिंग टीम ने त्वरित कार्रवाई की और तीनों आरोपियों को डांडगांव से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में से पहला, बेनिस भारद्वाज, राघव भारद्वाज का पुत्र है और उसकी उम्र 25 वर्ष है। दूसरा आरोपी, लाभम टोंडे, कृष्ण कुमार टोंडे का पुत्र है, जिसकी उम्र भी 25 वर्ष है। तीसरा आरोपी, विकास भारद्वाज, राघव भारद्वाज का छोटा पुत्र है, जिसकी उम्र 23 वर्ष है। ये तीनों आरोपी ग्राम डांडगांव, थाना पथरिया, जिला मुंगेली के निवासी हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here