बिलासपुर । गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही पुलिस ने आज एक बाइक में परिवहन करते हुए एक आरोपी को 13 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है। बाइक सवार एक आरोपी घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया।

मरवाही पुलिस को सूचना मिली कि यहां का श्रीकांत साहू व पवन सिंह अपनी मोटरसाइकिल में बड़ी मात्रा में गांजा लेकर पेंड्रा की ओर जा रहे है। सूचना से अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने आरोपियों को गिरफ्त में लेने का निर्देश दिया। पुलिस ने घेराबंदी करके मरवाही से पेन्ड्रा के बीच बाइक सवारों को रोक लिया। पुलिस द्वारा वाहन रोकने पर एक आरोपी पवन सिंह गाड़ी से उतरकर जंगल में फरार हो गया। बाइक की तलाशी लेने पर एक बोरी में 13 किलो 150 ग्राम गांजा मिला, जिसे जब्त कर एक आरोपी श्रीकांत साहू (73 वर्ष)को गिरफ्तार कर लिया । उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत कार्रवाई की गई और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here