राजनांदगांव,  जिला मुख्यालय से करीब 9 किमी दूर खैरागढ़ रोड पर स्थित ग्राम कांकेतरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चार साल की मासूम की हत्या कर लाश को संदेही आरोपित ने अपने घर पर ही छुपाकर रखा था। घटना शाम करीब पांच बजे की है। जब बच्ची घर के पास खेलते-खेलते गायब हो गई। मासूम बच्ची के पिता और परिजनों ने खोजबीन के बाद चिखली पुलिस चौकी में बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और गांव पहुंचकर खोजबीन शुरू कर दी। गांव में पतासाजी करते पुलिस को संदेह हुआ। पूछताछ में पता चला कि बच्ची की हत्या कर दी गई है और शव को एक युवक अपने घर पर छुपा कर रखा है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल में शव को रखवा दिया है। इधर हत्या के संदेह पर पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।प्रारंभिक दृष्टया को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि बच्ची के साथ संदेही आरोपितों ने हैवानियत का खेल खेला है और बच्ची की हत्या कर दी है। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कह रही है। कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि बच्ची के शव का आज पीएम होगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here