बिलासपुर. जिले में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होते जा रही है। पिछले 5 दिनों में कोरोना से एक व्यक्ति की ही मौत हुई है। वहीं 6 नए संक्रमित मरीज मिलने की सूचना मिली है। रविवार को सिम्स में भर्ती मस्तूरी निवासी 55 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई। अब जिले में कोरोना से दम तोड़ने वालों की संख्या 1546 हो गई। इधर दिनभर में 1707 लोगों ने कोरोना की जांच कराई। 6 नए मरीजों की पहचान होते ही कुल रोगियों का आंकड़ा 64513 पर पहंुच गया। शहर में चार तो ग्रामीण क्षेत्र से दो मरीज मिले है। 11 लोग कोरोना से ठीक हुए तो स्वस्थ होने वालों की संख्या 63025 पर पहंुच गई।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here