बिलासपुर। स्टेट बैंक के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की डिकी से एक लाख रुपये पार करने के आरोपी नट गिरोह के दो लोगों को मध्यप्रदेश के बुढ़ार से गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल दो अन्य आरोपी फरार हैं।

बीते 6 अप्रैल को जीपीएम जिले के मरवाही का रहने वाला एसईसीएल का रिटायर्ड कर्मचारी बीर साय अपने बेटे के साथ मध्यप्रदेश के आमाडांड गया था और वहां से एक लाख रुपये निकालकर मरवाही स्टेट बैंक के पास पहुंचा। बैंक के बाहर उसने गाड़ी खड़ी की। बेटे बैंक के भीतर गया था और इस बीच वह पास की पान दुकान में चला गया। बीरसाय ने थोड़ी देर बाद लौटकर देखा कि डिकी का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे एक लाख रुपये गायब हैं। घटना की एफआईआर मरवाही थाने में दर्ज की गई। पुलिस ने साइबर सेल की मदद लेते हुए जांच शुरू की तो पता चला कि घटना के समय 4 संदिग्ध लोग बैंक के सामने थे, जिनमें से एक बैंक के भईतर था बाकी बाहर नजर रखे हुए थे। मौका पाकर इन्होंने डिकी से रुपये पार किए और फरार हो गए। पुलिस ने उनका सुराग जुटाया और दो आरोपी बबलू नट और हीरालाल नट को बुढ़ार जिले के खमरोद से गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य आरोपी फरार हैं। इन्होंने बताया कि गायब रुपयों में से 80 हजार रुपये राजू नट के पास हैं, जो फरार है। बाकी रुपये खर्च कर चुके हैं। इन आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के अनेक थानों में एफआईआर दर्ज है और चालान भी किए गए हैं। दोनों फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here