बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों को आवास दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने के मामले में फरार चौथे आरोपी सूरज यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस मामले में तीन आरोपी पहले से ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
ज्ञात हो कि सिविल लाइन थाने में शिकायत आई थी कि सुधीर कुमार बसु ने एंड्र्यू मकफरलैंड, राजकुमार पाटनवार व अन्य लोगों से आवास दिलाने के नाम पर फॉर्म भरवाया था। प्रत्येक से एक लाख 40 हजार रुपए लिए गए थे और उन्हें 75 हजार रुपए के रसीद दिए गए थे। बाद में आवेदकों को पता चला कि रसीद नगर निगम से जारी ही नहीं हुए हैं और ना ही उनके नाम पर आवास का आवंटन किया गया है। उन्हें दिए गए रसीद फर्जी हैं। इस फर्जीवाड़े में सुबीर कुमार बसु और नगर निगम के कर्मचारी आशीष तिवारी और विजय साहू गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि चौथा आरोपी नगर निगम कर्मचारी संजय नगर चांटीडीह निवासी सूरज यादव फरार था। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 464, 468, 471 व 34 के तहत अपराध दर्ज है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here