बिलासपुर। राज्य में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम प्रबंधन के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंत्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित और अन्नपूर्णा श्रेणी के राशन कार्ड धारियों को जून माह का चावल भी निःशुल्क वितरित किया जायेगा। यह वितरण एक मई से प्रारंभ होगा।

लॉकडाउन के कारण गरीब परिवारों के समक्ष आये संकट के बाद राज्य सरकार ने बीते मार्च और अप्रैल माह का राशन इन वर्गों को निःशुल्क वितरित करने का निर्णय लिया था। अब खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने पात्रता के अनुसार जून माह का चावल भी निःशुल्क वितरित करने का निर्णय लिया है। इस अतिरिक्त चावल का वितरण एक मई से किया जायेगा। आयुक्त कमलप्रीत सिंह द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। एपीएल परिवारों को निर्धारित शुल्क के अनुसार ही चावल उपलब्ध कराया जायेगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here