तखतपुर। पढाई तुंहर दुआर माध्यम से ऑनलाइन हिन्दी विज्ञान और गणित विषयों पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें 200 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के हिन्दी और गणित विषयों में प्रथम स्थान कु. सुनंदा देवांगन बालोद को मिला। विज्ञान में प्रथम छात्रा भूमिका साहू कोटा बिलासपुर व प्रथम छात्र वर्ग में यश हरित बलौदाबाजार रहे। इन प्रतिभागियों को नितेश सिंगरौल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। विकासखंड तखतपुर में योजना के संचालन में बी ई ओ आर के अंचल सहित एल पी पटेल वर्षा शर्मा दिनेश राजपूत सीमा त्रिपाठी जितेंद्र शुक्ला लगे हुए हैं।
कोरोना वायरस के प्रकोप के समय बच्चों के भविष्य को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन की ओर से पढ़ाई तुंहर दुआर प्रारंभ शुरू किया गया है। तखतपुर ब्लॉक के मीडिया प्रभारी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई के जरिये अपने पाठ्यक्रम को घर बैठे पूरा कर पा रहे हैं। बच्चे स्वयं से पाठ्यक्रम के प्रति समझ विकसित कर रहे हैं और जहां शिक्षक की आवश्यकता होती है वहां पर शिक्षक ऑनलाइन मदद करते हैं। तखतपुर से क्लास के संचालन में प्रशिक्षक नितेश सिंगरौल, लवकान्त द्विवेदी, प्रिया साहू, लक्ष्मी साहू ,रश्मि अग्रवाल, सरोज दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका है।