बिलासपुर। कान्य कुब्ज ब्राह्मण विकास मंच द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता रखी जा रही है।

मंच के प्रदेश संगठन सचिव सुदेश दुबे ‘साथी’ ने बताया कि प्रतियोगिता में 3 से 7 साल तक के बच्चे शामिल हो सकेंगे। बच्चे राधा या कृष्ण के रूप में सजकर 12 अगस्त तक अपनी फोटो, नाम, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम, पता और मोबाइल नंबर इन नंबरों पर वाट्सएप पर भेजेंगे- बीके पांडेय-9893300924, सुदेश दुबे ‘साथी’-9302462506, संजय तिवारी-8602006148 अथवा अमित तिवारी-9907400984। प्रतियोगी बच्चों को मंच के वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत किया जायेगा। मंच की पत्रिका ब्रह्म आलोक में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगियों की फोटो भी प्रकाशित की जायेगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here