बिलासपुर, 6 जुलाई। साइबर ठग ने इंडियन आयल के रिटायर्ड अधिकारी के खाते से 52 लाख रुपये पार कर दिये। अधिकारी से अलग-अलग बैंक खातों से 10-10 रुपये का रिचार्ज कराने के बाद साइबर ठगों ने उनके खाते से रकम पार कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। रकम चार दिनों के भीतर निकाली गई लेकिन दोनों बैंको से रुपये निकलने के दौरान एसएमएस अलर्ट नहीं आया। सारे रकम निकलने के बाद मेसैज आये।
सरकंडा के राजकिशोर नगर निवासी नरेंद्र कुमार स्वर्णकार इंडियन आइल कारर्पोरेशन के रिटायर्ड अधिकारी हैं। एक जुलाई को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को जियो कंपनी का नोडल अधिकारी बताया। उसने केवाईसी और नोटिफिकेशन में रोक लगाने की बात कही। अधिकारी के हां कहने पर उसने सिम चलाने के लिए एक एप डाउनलोड कर 10 रुपये का रिचार्ज कराने कहा। इसके बाद अधिकारी को दूसरे बैंक खाते से दूसरी बार फिर 10 रुपये का रिचार्ज कराने कहा।
इस पर अधिकारी ने ऑनलाइन रिचार्ज किया। इस बीच साइबर ठग ने उनके मोबाइल को हैक कर लिया। साइबर ठग ने उनके बैंक खातों से एक जुलाई से चार जुलाई के बीच 52 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। सभी ट्रांजेक्शन का मेसैज उनके मोबाइल पर सारे पैसे साफ हो जाने के बाद पांच जुलाई को आया। मेसैज मिलते ही उन्होंने सरकंडा थाने में इसकी शिकायत की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। स्वर्णकार 2013 में इंडियन आइल कार्पोरेशन से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने अपनी जमा पूंजी दो अलग-अलग बैंक में जमा रखे थे। साइबर ठगों ने उनकी जीवनभर की पूंजी को 20 स्र्पये का रिचार्ज कराने के बाद ठग लिया। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर अपनी रकम वापस कराने की मांग की है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here