बिलासपुर। कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के कारण नगर निगम, जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी परियोजना ने इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के सहयोग से मेडिकल हेल्प ऑन फोन काल सेवा शुरू की है। आज तीसरे दिन 23 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य समस्या पर डॉक्टरों से फोन पर बात करके परामर्श लिया।

आज डॉ. अखिलेश वर्मा और डॉ. आर. के.गुप्ता ने लोगों को फोन पर चिकित्सकीय परामर्श दिया और उन्हे वाट्सअप पर दवा की पर्ची भेजी गई। कल बुधवार को अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद तिवारी और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दुबे फोन पर परामर्श देने के लिए उपलब्ध रहेंगी। उनसे दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे तक मेडिकल हेल्प के फोन नंबर 07752222900 और 07752409740 पर कॉल करके चिकित्सकीय परामर्श लिया जा सकता है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here