2.47 लाख कैश, 6 लैपटॉप, 10 मोबाइल व लाखों के हिसाब वाले कई बैंक खाते जब्त

बिलासपुर। दुर्ग के बुकी दुबई की आईडी से बिलासपुर में भी अपने आदमी रखकर सट्टा चला रहे थे। पुलिस ने दुर्ग के दो सट्टेबाजों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय सट्टेबाजों को वेतन और कमीशन पर काम रखा गया था।

तोरवा थाना प्रभारी फैजूल शाह को खबर मिली कि देवरीखुर्द के बूटापारा में एक कमरे में सट्टेबाजों ने ऑफिस खोला है। वहां कई लड़के लैपटॉप पर काम करते हैं। पुलिस टीम ने छापा मारा तो वहां जरहागांव, मुंगेली का युगल साहू मिला। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि दुर्ग  के मनीष सोनवानी से उसने दुबई के महादेव सट्टा ऐप की आईडी ली है। पुलिस ने अब दुर्ग के बुकी और इस गिरोह में शामिल दूसरे लोगों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। उसने युगल साहू की दुर्ग के आरोपी मनीष सोनवानी से फोन पर बात कराई और उससे पुलिस के बताये अनुसार कहा कि यहां दफ्तर में छापा पड़ गया है। पुलिस वाले लेन-देन करके छोड़ रहे हैं। मनीष ने कहा कि वह लैपटॉप लौटा दे क्योंकि उसकी आईडी का पुलिस को पता चल गया है। वह दूसरा लैपटॉप नई आईडी के साथ देगा। युगल लैपटॉप लौटाने के लिए पुलिस के साथ दुर्ग पहुंचा। जैसे ही रेलवे स्टेशन पर युगल से मिलने के लिए मनीष पहुंचा, पुलिस टीम ने उसे भी दबोच लिया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर पांच और युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें धरमपुरा मुंगेली का चंदन साहू, अरसी बोरी दुर्ग का हेमराज निषाद अनिल निषाद, बेरला बेमेतरा का चिरंजीव निषाद और लिटिया दुर्ग का खोमलाल वर्मा शामिल हैं। सभी आरोपियों की उम्र 19 से 26 साल के बीच है। मुख्य आरोपी मनीष सोनवानी ने 15 हजार रुपये महीने की नौकरी पर रखा था साथ ही लेन-देन में मुनाफे का 8 प्रतिशत भी उन्हें दिया जाता था। कमीशन रखने के बाद वे बाकी रकम बताए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर देते थे।

बूटापारा के दफ्तर से पुलिस ने 2.47 लाख रुपये कैश, कई बैंक खाते जिनमें लाखों रुपयों का लेन-देन है जब्त किया है। इसके अलावा उनसे 6 लैपटॉप और 10 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here